Our Nice Initiative:-- Jan Jeevak Super Speciality OPD is coming soon....
CHECK REGISTRATION STATUS

प्यारे ग्रामीण चिकित्सक भाइयों,

जन जन से जुड़ा सामाजिक संपर्क और जन कल्याण का व्यापक नाम ही जन जीवक कल्याण सघ है, समाज में स्वास्थ्य सेवा ग्रामीण चिकित्सकों ने इस संघ में अपना विश्वास व्यक्त किया, समाज को उत्कृष्ट सेवा देने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं अपने हक अधिकार की माग संघ के माध्यम से सरकार के पास पहुंचाया, जन जीवक कल्याण संघ ने सरकार को बताया की ग्रामीण चिकित्सक समाज के सेवक एवं सरकार के सहयोगी है। हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार ने शराब बंदी अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक जन संपर्क अभियान चलाने हेतु जन जीवक कल्याण संघ के द्वारा दिनांक 13 सितम्बर 2016 को ग्रामीण चिकित्सकों का आह्वान किया, हजारों हजार की संख्या में ग्रामीण चिकित्सक मौके पर जुट कर माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त किये, जो शराबबंदी कार्य को सफल बनाने, समाज में इससे होने वाली हानी दुष्परिणामों के बारे में बताने में सहायक हुए।
ग्रामीण चिकित्सक स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ है, देश की बड़ी आबादी को प्राथमिक उपचार इन्हीं के द्वारा प्राप्त होता है......Read More
धन्यवाद
डॉ0 अविनाश कुमार
( JJKS (RMP) परिवार)